Bhai Dooj 2020: जानें क्यों मनाया जाता है भाई दूज?

 

Bhai Dooj 2020: जानें क्यों मनाया जाता है भाई दूज? इस अति शुभ मुहूर्त में बहनें लगाएं भाइयों को टीका



Livehindustan

भाई दूज का त्योहार देशभर में 16 नवंबर 2020 यानी सोमवार को मनाया जाएगा। भाई दूज हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें व्रत, पूजा और कथा आदि करके भाई की लंबी आयु और समृद्धि की कामना करते हुए माथे पर तिलक लगाती हैं। इसके बदले भाई उनकी रक्षा का संकल्प लेते हुए तोहफा देते हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, भाई दूज के दिन शुभ मुहूर्त में ही बहनों को भाई के माथे पर टीका लगाना चाहिए। मान्यता है कि भाई दूज के दिन पूजा करने के साथ ही व्रत कथा भी जरूर सुननी और पढ़नी चाहिए।  ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।

भाई दूज तिथी और शुभ मुहुर्त:

भाई दूज का पर्व;

कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। भाई दूज का टीका शुभ मुहूर्त दिन 12:56 से 03:06 तक है।

Comments

Popular posts from this blog

Antenna Theory - Half-Wave Folded Dipole

Antenna Theory - Beam Width